
‘श्रीनिवास मूर्ति’ DRDL के नए निदेशक नियुक्त किए गए
2022-02-04 : हाल ही में, प्रसिद्द वैज्ञानिक और उन्नत नौसेना प्रणाली कार्यक्रम के निदेशक "जी ए श्रीनिवास मूर्ति (GA Srinivasa Murthy)" को डॉ एपीजे अब्दुल कलाम मिसाइल कॉम्प्लेक्स, DRDO की प्रमुख प्रयोगशाला, रक्षा अनुसंधान और विकास प्रयोगशाला (DRDL) का निदेशक नियुक्त किया गया है। बता दे की मूर्ति वर्ष 1987 में DRDL में शामिल हुए और उन्होंने मिसाइल परिसर की विभिन्न परियोजनाओं के लिए संरचनात्मक गतिशीलता, जमीनी परीक्षण, विद्युत एकीकरण और चेकआउट के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।
About GA Srinivasa Murthy :
# मूर्ति ने 1986 में आंध्र विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार इंजीनियरिंग में बीई की पढ़ाई की है।
# उन्होंने स्मानिया विश्वविद्यालय हैदराबाद से डिजिटल सिस्टम में एमई किया है।
# उन्हें - उन्नत नौसेना प्रणाली कार्यक्रम (ANSP) में उनके योगदान के लिए जाना जाता है।