
‘रवि मित्तल’ बने भारतीय दिवाला एवं ऋणशोधन अक्षमता बोर्ड (IBBI) के नए अध्यक्ष
2022-02-04 : हाल ही में, रवि मित्तल (Ravi Mittal) को भारतीय दिवाला एवं ऋणशोधन अक्षमता बोर्ड (IBBI) का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। पाठकों को बता दे की "एम एस साहू" के सेवानिवृत्त होने के बाद से ही यह पद खाली था। साहू का पांच साल का कार्यकाल 30 सितंबर, 2021 को पूरा हुआ था। उसके बाद अक्टूबर, 2021 में IBBI के पूर्णकालिक सदस्य "नवरंग सैनी" को चेयरपर्सन का अतिरिक्त प्रभार दिया गया था। ध्यान रहे की रवि मित्तल IBBI के दूसरे पूर्णकालिक अध्यक्ष होंगे।
IBBI इनसॉल्वेंसी कार्यवाही और भारत में इनसॉल्वेंसी व्यावसायिक एजेंसियों, इनसॉल्वेंसी पेशेवरों और सूचना उपयोगिताओं जैसी संस्थाओं की देखरेख के लिए नियामक है। IBBI की स्थापना 01 अक्टूबर 2016 को हुई थी।