
दिल्ली बना शस्त्र लाइसेंस के लिए स्मार्ट कार्ड पेश करने वाला भारत का पहला राज्य
2022-02-17 : हाल ही में, दिल्ली शस्त्र लाइसेंस के लिए स्मार्ट कार्ड बनाने वाला भारत का पहला राज्य बना है। यहाँ दिल्ली पुलिस के 75वें स्थापना दिवस (16 फरवरी) के मौके पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बकायदा शस्त्र का "स्मार्ट कार्ड" और "शस्त्र मोबाइल एप" लॉन्च किया है। पाठकों को बता दे की स्मार्ट कार्ड बनने से शस्त्र लाइसेंस धारकों को न सिर्फ इसे लेकर चलने में आसानी होगी बल्कि इसकी जांच करने में भी पुलिस को काफी सहूलियत होगी।
इसके अलावा शस्त्र मोबाइल एप को "ई-बीट बुक" से जोड़ा गया है। अब किसी भी समय पुलिस अधिकारी लाइसेंस धारकों की जांच कर सकेंगे। अधिकारीयों ने बताया की जिन लोगों के नए लाइसेंस बनाए जाएंगे उनको स्मार्ट कार्ड उपलब्ध कराया जाएगा। और जिन लोगों के पुराने लाइसेंस हैं, यदि वह अपना नया स्मार्ट कार्ड बनवाना चाहते हैं तो उनको एक फॉर्म डाउनलोड कर उसे भरकर जानकारी देना होगी।