Forgot password?    Sign UP
Dabur India बनी प्लास्टिक वेस्ट न्यूट्रल वाली पहली भारतीय कंपनी

Dabur India बनी प्लास्टिक वेस्ट न्यूट्रल वाली पहली भारतीय कंपनी


Advertisement :

2022-02-18 : हाल ही में, डाबर इंडिया (Dabur India) ने कहा की वह पूरी तरह से प्लास्टिक वेस्ट न्यूट्रल बनने वाली पहली भारतीय कंज्यूमर गुड्स कंपनी बन गई है। पाठकों को बता दें की डाबर ने वित्त वर्ष 2021-22 के दौरान लगभग 27,000 मीट्रिक टन पोस्ट-कंज्यूमर प्लास्टिक कचरे का संग्रह, प्रसंस्करण और पुनर्चक्रण करके ऐसा किया है। ध्यान रहे की प्लास्टिक कचरा प्रबंधन (Plastic Waste Management) नियम के तहत डाबर की प्लास्टिक कचरा प्रबंधन पहल 2017-18 में शुरू की गई थी।

About Dabur In Hindi :



# वर्ष 1884 में कलकता के प्रसिद्द वैद्य डॉ एस के बर्मन के नाम पर इस कम्पनी का नाम रहा है जिसमे - डॉक्टर का "डा" और बर्मन का "बर"

# वर्ष 1996 में डाबर को तीन हिस्सों में बांट दिया गया- हेल्थकेयर, फैमिली प्रोडक्ट और आयुर्वेदिक प्रोडक्ट।

# डाबर के मशहूर प्रोडक्ट - डाबर च्यवनप्राश, डाबर हनी, डाबर हनीटस, डाबर पुदीन हरा, डाबर लाल तेल, डाबर आंवला, डाबर रेड पेस्ट, रियल जूस और वाटिका आदि है।

Provide Comments :


Advertisement :