Forgot password?    Sign UP
नेपाल बना भारत की यूपीआई (UPI) प्रणाली को अपनाने वाला पहला देश

नेपाल बना भारत की यूपीआई (UPI) प्रणाली को अपनाने वाला पहला देश


Advertisement :

2022-02-18 : हाल ही में, भारत की यूपीआई प्रणाली (Unified Payments Interface - UPI) को अपनाने वाला नेपाल पहला देश बन गया है। यहाँ भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) अंतरराष्ट्रीय शाखा NPCI इंटरनेशनल पेमेंट्स लिमिटेड (NIPL) ने नेपाल में सेवाएं देने के लिए गेटवे पेमेंट्स सर्विस (GPS) और "मनम इन्फोटेक" के साथ हाथ मिलाया है। ध्यान रहे की GPS नेपाल में अधिकृत भुगतान प्रणाली परिचालक है। और मनम इन्फोटेक नेपाल में UPI को लागू करेगी।

About Unified Payments Interface :



# UPI सिस्टम तत्काल भुगतान सेवा Immediate Payment Service -IMPS पर काम करता है।

# यह सर्विस नेट बैंकिंग के लिए काम करती है।

# अपने मोबाइल में जब आप अपना यूपीआई PIN नंबर जनरेट करते हैं तो यह आपका एक तरह से अकाउंट नंबर बन जाता है।

# और इसी माध्यम से बिलों का भुगतान और पैसों का ट्रांजेक्शन होता है।

# UPI के लिए सबसे मुख्य एप्प Bharat Interface For Money - BHIM है, जिसे आसानी से काम में लिया जा सकता है।

Provide Comments :


Advertisement :