
‘अक्षय विधानी’ बने यशराज फिल्म्स के नए CEO
2022-03-03 : हाल ही में, भारत के प्रमुख प्रोडक्शन हाउस और वितरक यशराज फिल्म्स ने अक्षय विधानी (Akshaye Widhani) को तत्काल प्रभाव से मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) के पद पर नियुक्त किया गया है। आपकी बेहतर जानकारी के लिए बता दे की अक्षय विधानी ने 17 साल पहले 22 साल की उम्र में बतौर स्टूडियो मैनेजर यशराज फिल्म्स जॉइन किया था। वह यशराज फिल्म्स के लिए कई व्यावसायिक कार्यक्षेत्र स्थापित करने के लिए जिम्मेदार रहे हैं।
About Yash Raj Films :
# यश राज फिल्म्स की स्थापना यश राज चोपड़ा ने 1970 में की थी।
# यह भारत के सबसे बड़े फिल्म प्रोडक्शन हाउस में से एक है।
# आदित्य चोपड़ा यशराज फिल्म्स के चेयरमैन और एमडी हैं।