 
								National Safety Day : 04th March
                                    2022-03-04 : हाल ही में, 04 मार्च 2022 को पुरे भारत में राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस (National Safety Day) मनाया गया है। पाठको को बता दे की यह दिवस प्रतिवर्ष 04 मार्च को दुर्घटनाओं से रोकने के लिए किए जाने वाले सुरक्षा उपायों के बारे में जागरूकता बढ़ाने के उद्देश से मनाया जाता है। ध्यान रहे की इस दिवस को 04 मार्च 1972 में पहली बार मनाया गया था और इसी दिन नेशनल सेफ्टी काउंसिल (National Safety Council) की स्थापना की गई थी। 
इस वर्ष राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस की थीम - “सुरक्षा संस्कृति के विकास हेतु युवाओं को प्रोत्साहित करें (NURTURE YOUNG MINDS DEVELOP SAFETY CULTURE)” रखी गयी है।
 
							 
												