बंदीप सिंह (Bandeep Singh) ने रणजी में सबसे तेज अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड बनाया |
0000-00-00 : त्रिपुरा की राजधानी अगरतला में 25 अक्टूबर 2015 को आयोजित रणजी ट्रॉफी ग्रुप सी क्रिकेट मैच में जम्मू कश्मीर के युवा बल्लेबाज बंदीप सिंह ने त्रिपुरा के खिलाफ केवल 15 गेंदों पर अर्धशतक लगा कर इस राष्ट्रीय चैंपियनशिप में सबसे तेज पचास रन बनाने का नया रिकॉर्ड बनाया है। जम्मू कश्मीर और त्रिपुरा के बीच खेला गया यह मैच ड्रा रहा। बन्दीप ने मात्र 16 गेंदों पर 51 रन बनाए और इस दौरान उन्होंने छह चौके और चार छक्के लगाए। इससे पहले यह रिकॉर्ड संयुक्त रूप से हिमाचल प्रदेश के शक्ति सिंह और बड़ौदा के युसुफ पठान के नाम पर था जिन्होंने समान 18 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया था।