
लुईस हैमिल्टन (Lewis Hemilton) ने तीसरी बार फार्मूला वन विश्व चैंपियनशिप का खिताब जीता |
0000-00-00 : मर्सिडीज ड्राइवर लुईस हैमिल्टन ने 25 अक्टूबर 2015 को टेक्सास के ऑस्टिन में अमेरिकी ग्रां प्री का फॉर्मूला वन खिताब जीता। इसके साथ ही लुईस हैमिल्टन ने तीसरी बार फार्मूला वन विश्व चैंपियनशिप का खिताब भी जीत लिया। जर्मनी के निको रोसबर्ग दूसरे स्थान पर, जबकि फेरारी ड्राइवर सेबेस्टियन वेट्टल (जर्मनी) तीसरे स्थान पर रहे।
टोरो रोस्सो के डच ड्राइवर मैक्स वर्सटेपन चौथे और फोर्स इंडिया के सर्जियो पेरेज पांचवें स्थान पर रहे। इसके अलावा टोरो रोस्सो के कालरेस सेंज छठे, मैकलारेन के जेंसन बटन सातवें और लोटस के पास्टर मालडोनाडो आठवें स्थान पर रहे। यह 2015 सत्र में हैमिल्टन की 10वीं जीत थी। पाठको को बता दे की हैमिल्टन इससे पहले ऑस्ट्रेलिया, चीन, बहरीन, कनाडा, ब्रिटेन, बेल्जियम, इटली, जापान और रूस में में खिताब जीत चुके हैं।
हैमिल्टन फार्मूला वन के इतिहास में किसी भी अन्य ब्रिटिश ड्राइवर की तुलना में सबसे अधिक रेस जीतने वाले ब्रिटिश ड्राइवर बन गए और वर्तमान में 43 जीत के साथ सबसे अधिक फार्मूला वन का खिताब जीतने वाले व्यक्तियों की सूचीं में तीसरे स्थान पर है।