
‘विशाखा मुले’ बनी आदित्य बिड़ला कैपिटल की नई CEO
2022-04-27 : हाल ही में, ‘विशाखा मुले (Vishakha Mulay)’ को गैर-बैंक ऋणदाता कंपनी आदित्य बिड़ला कैपिटल की नई CEO (मुख्य कार्यकारी अधिकारी) के रूप में नियुक्त किया गया है। पाठकों को बता दे की विशाखा इससे पहले आईसीआईसीआई बैंक के थोक बैंकिंग पोर्टफोलियो की प्रभारी रहीं है। और वह यहाँ 01 जून को अपना कार्यभार सम्भालेगी।
ध्यान रहे की विशाखा मुले आदित्य बिड़ला प्रबंधन निगम के बोर्ड में शामिल होने वाली पहली महिला होंगी, जो कि समूह में निर्णय लेने वाली शीर्ष संस्था है।