
India’s First Carbon Neutral Panchayat : जम्मू-कश्मीर का “पल्ली” गाँव बना
2022-04-27 : हाल ही में, कश्मीर के सीमावर्ती सांबा जिले में स्थित "पल्ली" गांव भारत की पहली ‘‘कार्बन न्यूट्रल पंचायत (India’s First Carbon Neutral Panchayat)’’ बना है। यहाँ देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रिकॉर्ड तीन हफ्तों में लगाए 500 किलोवॉट का सौर ऊर्जा संयंत्र देश को समर्पित किया। बता दे की यहाँ कुल 6,408 वर्ग मीटर क्षेत्र में लगे सभी 1,500 सौर पैनल केंद्र सरकार के ‘ग्राम ऊर्जा स्वराज’ कार्यक्रम के तहत आधुनिक पंचायत के 340 घरों को स्वच्छ बिजली मुहैया कराएंगे।
ख़ास बात ये है की यह परियोजना रिकॉर्ड वक्त में 2.75 करोड़ रुपये की लागत से पूरी की गयी है। और इस संयंत्र में उत्पन्न बिजली को गांव में वितरित किया जाएगा। वैसे इस गांव की बिजली की दैनिक आवश्यकता 2,000 यूनिट की है।