
दीपिका पादुकोण बनी फैशन कम्पनी ‘लुइस वुइटन’ की पहली भारतीय ब्रांड एम्बेसडर
2022-05-13 : हाल ही में, बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) फ़्रांस की फैशन कम्पनी ‘लुइस वुइटन (Louis Vuitton)’ की पहली भारतीय ब्रांड एम्बेसडर बनी है। आपको बता दे की दीपिका पादुकोण फिल्म इंडस्ट्री की सबसे टैलेंटेड अभिनेत्रियों में से एक हैं। और फिल्मों के अलावा दीपिका हर दिन सफलता का नया परचम लहरा रही हैं। यहाँ दीपिका अपने Dauphine बैग के लिए लुइस वुइटन के नए कलेक्शन का हिस्सा हैं।
ध्यान रहे की इस नई रेंज के लिए, दीपिका "क्रूएला" फेम एक्ट्रेस एम्मा स्टोन और चीनी एक्ट्रेस झोउ डोंग्यु जैसे सितारों के साथ शामिल होंगी। गोरतलब है की इससे पहले भी दीपिका पादुकोण ने साल 2020 में, "गहराइयां" की अभिनेत्री प्रतिष्ठित ब्रांड के साथ काम करने वाली पहली भारतीय बनीं थी। फिर इसके बाद, उन्होंने गेम ऑफ थ्रोन फेम सोफी टर्नर, सहित अन्य के साथ एक विंटेज बुक कवर के लिए पोज दिया था।