
‘कैंपबेल विल्सन’ बने एयर इंडिया के नए MD & CEO
2022-05-13 : हाल ही में, टाटा संस ने कैंपबेल विल्सन (campbell wilson) को एयर इंडिया (Air India) का सीईओ और प्रबंध निदेशक (MD) नियुक्त किया है। आपकी बेहतर जानकारी के लिए बता दे की इससे पहले फरवरी 2022 में टाटा संस ने तुर्की की एयरलाइंस के पूर्व चेयरमैन "इल्कर आयसी" को एयर इंडिया का सीईओ एवं प्रबंध नियुक्त करने की घोषणा की थी। हालांकि, भारत से जुड़े अपने विचारों को लेकर विवादों के बीच आयसी ने इस पेशकश को ठुकरा दिया था।
About Campbell Wilson In Hindi :
◉ कैंपबेल विल्सन के पास एविएशन इंडस्ट्री का 26 सालों का अनुभव है।
◉ वह सिंगापुर एयरलाइंस (Singapore Airlines) से संबंधित ‘स्कूट’ के सीईओ है।
◉ वह पूर्ण सेवा एयरलाइन के अलावा किफायती सेवाएं देने वाली विमानन कंपनियों में भी रहे हैं।