Forgot password?    Sign UP
‘एसएस मुंद्रा’ बने BSE के नए चेयरमैन

‘एसएस मुंद्रा’ बने BSE के नए चेयरमैन


Advertisement :

2022-05-20 : हाल ही में, भारत की प्रमुख शेयर बाजार बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज यानी BSE ने एस एस मूंदड़ा (SS Mundra) को अपना नया चेयरमैन नियुक्त किया है। आपको बता दे की BSE के लोक हित निदेशक मूंदड़ा चेयरमैन के रूप में "न्यायमूर्ति विक्रमजीत सेन" का स्थान लेंगे। इससे पहले वर्ष 2017 में मूंदड़ा RBI के डिप्टी गवर्नर के पद से सेवानिवृत्त हुए थे। इसके अलावा वह बैंक ऑफ बड़ौदा के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक भी रहे है।

About BSE In Hindi :



◉ यह भारत और एशिया का सबसे पुराना स्टॉक एक्सचेंज है।

◉ इसकी स्थापना वर्ष 1875 में हुई थी।

◉ इस एक्सचेंज की पहुंच 417 शहरों तक है।

◉ भारत को अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय बाजार में अपना श्रेष्ठ स्थान दिलाने में BSE की अहम भूमिका रही है।

◉ BSE Full Form - BOMBAY STOCK EXCHANGE

Provide Comments :


Advertisement :