Forgot password?    Sign UP
‘पीटर एल्बर्स’ बने एयरलाइन कम्पनी IndiGo के नये CEO

‘पीटर एल्बर्स’ बने एयरलाइन कम्पनी IndiGo के नये CEO


Advertisement :

2022-05-20 : हाल ही में, प्रमुख भारतीय एयरलाइन, इंडिगो (IndiGo) ने पीटर एल्बर्स (Pieter Elbers) को अपना नया मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) नियुक्त किया है। पाठकों को बता दे की पीटर यहाँ इस पद पर "रोनोजॉय दत्ता" का स्थान लेंगे जिन्होंने 30 सितंबर 2022 को सेवानिवृत्त होने का फैसला किया है। इससे पहले दत्ता जनवरी, 2019 में कंपनी का परिचालन करने के लिए जुड़े थे।

बात करें पीटर एल्बर्स की तो इन्होने वर्ष 2014 से केएलएम रॉयल डच एयरलाइन के अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी निदेशक के रूप में काम किया है। और वह एयर फ्रांस-केएलएम ग्रुप की कार्यकारी समिति के सदस्य भी हैं।

About IndiGo In Hindi :



◉ इंडिगो भारतीय एयरलाइनों में से एक है जो हमेशा लगभग 1500 उड़ानें संचालित करती है।

◉ इसका मुख्यालय हरियाणा के गुरुग्राम में स्थित है।

◉ 27 जुलाई 2006 को इंडिगो के पहले विमान की डिलीवरी हुई थी।

Provide Comments :


Advertisement :