
‘विवेक फणसालकर’ बने मुंबई के नए पुलिस आयुक्त
2022-07-01 : हाल ही में, 1989 बैच के आईपीएस अधिकारी विवेक फणसालकर (Vivek Phansalkar) मुंबई के नए पुलिस आयुक्त नियुक्त किए गए है। आपको बता दे की वह यहाँ इस पद पर "संजय पांडे" का स्थान लेंगे। इससे पहले विवेक पुलिस हाउसिंग एंड वेलफेयर कॉरपोरेशन के डीजी और एमडी के रूप में कार्यरत थे।
इसके अलावा फणसालकर (IPS Vivek Phansalkar) ठाणे के पुलिस आयुक्त और महाराष्ट्र एटीएस प्रमुख सहित विभिन्न प्रमुख पदों पर महाराष्ट्र पुलिस की सेवा कर चुके हैं।