Forgot password?    Sign UP
‘मुस्तफिजुर रहमान’ को भारत में बांग्लादेश का नया उच्चायुक्त नियुक्त किया गया

‘मुस्तफिजुर रहमान’ को भारत में बांग्लादेश का नया उच्चायुक्त नियुक्त किया गया


Advertisement :

2022-07-15 : हाल ही में, बांग्लादेश सरकार ने मुस्तफिजुर रहमान (Mustafizur Rahman) को भारत में अगला उच्चायुक्त नियुक्त किया है। आपकी बेहतर जानकारी के लिए बता दे की मुस्तफिजुर रहमान इस समय जिनेवा में संयुक्त राष्ट्र कार्यालयों में बांग्लादेश के स्थायी प्रतिनिधि और स्विट्जरलैंड में राजदूत के रूप में कार्यरत हैं। भारत में रहमान इस पद पर "मुहम्मद इमरान" का स्थान लेंगे जिन्हें अब बांग्लादेश सरकार ने अमेरिका में अपना अगला राजदूत नियुक्त किया है।

About Mustafizur Rahman In Hindi :



◉ यह सलीमुल्लाह मेडिकल कॉलेज, ढाका से मेडिकल ग्रेजुएट हैं।

◉ इन्होने लंदन विश्वविद्यालय, यूके से पब्लिक इंटरनेशनल लॉ में मास्टर्स और इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन (IIAP), फ्रांस से पोस्ट-ग्रेजुएट डिप्लोमा प्राप्त किया है।

◉ यह बांग्लादेश सिविल सेवा (बीसीएस) विदेश मामलों के कैडर के 11वें बैच से संबंधित एक कैरियर विदेश सेवा अधिकारी हैं।

◉ इससे पहले रहमान ने पेरिस, न्यूयॉर्क, जिनेवा और कोलकाता में बांग्लादेश मिशनों में विभिन्न पदों पर कार्य किया है।

Provide Comments :


Advertisement :