इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर टॉम ग्रावेनी (Tom Graveney) का निधन हुआ |
0000-00-00 : इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज टॉम ग्रावेनी का 3 नवम्बर 2015 निधन हो गया। वह 88 वर्ष के थे। वर्ष 1951 से 1969 के बीच 79 टेस्ट मैचों में 44। 38 की औसत से 4882 रन बनाने वाले टॉम ने 11 शतक भी लगाए। प्रथम श्रेणी क्रिकेट में उन्होंने 47793 रन बनाए हैं। उनके नाम प्रथम श्रेणी में 122 शतक दर्ज हैं और उनका नाम ऐसा करने वाले विश्व के 25 खिलाड़यिों में शुमार है। वह ग्लूसेस्टरशायर और वर्सेस्टरशायर तथा आस्ट्रेलिया की क्वीन्सलैंड टीम की तरफ से भी खेल चुके हैं। वर्ष 2005 में उन्हें मेलबोर्न क्रिकेट क्लब का अध्यक्ष भी नियुक्त किया गया था और वह लॉड्र्स क्लब के आजीवन सदस्य भी थे।