Forgot password?    Sign UP
 हीना सिद्धू ने 13वीं एशियाई निशानेबाजी चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता |

हीना सिद्धू ने 13वीं एशियाई निशानेबाजी चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता |


Advertisement :

0000-00-00 : हाल ही में भारतीय महिला निशानेबाज हीना सिद्धू ने कुवैत में आयोजित 13वीं एशियाई निशानेबाजी चैंपियनशिप के चौथे दिन 6 नवम्बर 2015 को 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में स्वर्ण पदक अर्जित किया। हीना सिद्धू ने फाइनल में 198.2 का स्कोर कर मंगोलिया की गुंडेग्मा ओट्रेयाद को पीछे छोड़ा। मंगोलियाई निशानेबाज ने 198 का स्कोर किया और रजत पदक प्राप्त किया। कोरिया की जांगमी किम ने 176.2 के स्कोर के साथ कांस्य पदक जीता।

पाठको को बता दे की हीना ने इससे पहले दिल्ली में हुयी आठवीं एशियाई एयरगन चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता था और इस कड़ी को बरकरार रखते हुये उन्होंने यहां भी स्वर्ण पदक प्राप्त किया। जूनियर महिला वर्ग की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में श्रीनिवेता ने स्वर्ण जीत लिया। उन्होंने 195.8 का स्कोर किया जबकि मंगोलिया की शिनेमुरुन न्यामदोर्ज को 195.4 के स्कोर पर रजत और कोरिया की हीसुन किम को 174.4 के स्कोर के साथ कांस्य पदक मिला।

इसके अलावा नयनी भारद्वाज (374), हर्दषा निथावे (374) और मलाइका गोयल (365) की तिकड़ी ने भी 10 मीटर एयर पिस्टल यूथ महिला वर्ग में टीम स्वर्ण पदक जीता। पुरूष जूनियर वर्ग की 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा में भारत के शिवम शुक्ला ने 576 के स्कोर के साथ स्वर्ण पदक जीता। कोरिया के गुंगवू पार्क (575) को रजत जबकि जेक्यून ली (572) को कांस्य पदक मिला। शिवम, अजरुन दास और अचल प्रताप ग्रेवाल की तिकड़ी ने टीम स्पर्धा का रजत पदक भी जीता। भारत ने चौथे दिन प्रतियोगिता में 6 स्वर्ण और एक रजत पदक जीता, जिससे भारत के कुल पदकों की संख्या 28 हो गयी।

Provide Comments :


Advertisement :