Forgot password?    Sign UP
 वित्त मंत्रालय द्वारा सभी सेवाओं पर 0.5% स्वच्छ भारत उपकर लगाने का निर्णय लिया गया |

वित्त मंत्रालय द्वारा सभी सेवाओं पर 0.5% स्वच्छ भारत उपकर लगाने का निर्णय लिया गया |


Advertisement :

0000-00-00 : वित्त मंत्रालय ने 6 नवम्बर 2015 को उन सभी सेवाओं पर 0.5% स्वच्छ भारत उपकर लगाने का निर्णय किया जिन पर वर्तमान में सेवा कर अदा किया जाता है। यह निर्णय 15 नवम्बर 2015 से प्रभावी होगा। सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार, इस उपकर से प्राप्त राशि का उपयोग विशिष्ट रूप से स्वच्छ भारत पहल के लिए किया जाएगा। इससे कर योग्य सेवाओं पर प्रत्येक सौ रुपये पर केवल 50 पैसे का कर अदा करना होगा। आम बजट 2015-16 में स्वच्छ‍ भारत पहल या उससे संबंधित किसी अन्य उद्देश्य के वित्त पोषण एवं उसे बढ़ावा देने के लिए सभी सेवाओं पर स्व्च्छ‍ भारत उपकर लगाने का एक प्रावधान किया गया था। सरकार ने बजट में सेवा कर से 2.09 लाख करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा है। यह 4,000 करोड़ रुपये का उपकर इसके अतिरिक्त होगा।

Provide Comments :


Advertisement :