Forgot password?    Sign UP
 संतूर वादक पंडित शिवकुमार शर्मा, आदित्य विक्रम बिड़ला कलाशिखर पुरस्कार (Kala Shikhar Award) से सम्मानित किये गये |

संतूर वादक पंडित शिवकुमार शर्मा, आदित्य विक्रम बिड़ला कलाशिखर पुरस्कार (Kala Shikhar Award) से सम्मानित किये गये |


Advertisement :

0000-00-00 : संतूर वादक पंडित शिवकुमार शर्मा को 7 नवम्बर 2015 को वर्ष 2015 के आदित्य विक्रम बिड़ला ‘कलाशिखर पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया। महाराष्ट्र के राज्यपाल सीवी राव ने उन्हें इस पुरस्कार से सम्मानित किया। इस समारोह का आयोजन संगीत कला केंद्र की ओर से किया गया। और इसके अतिरिक्त समारोह के दौरान सारंगी वादक मुराद अली खान और तबला वादक सत्यजीत तलवलकर को ‘आदित्य बिड़ला कलाकिरण पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया। जबकि शहनाई के लिए स्पेशल ज्यूरी अवार्ड दो भाइयों संजीव शंकर और अश्वनी शंकर को दिया गया।

Provide Comments :


Advertisement :