Forgot password?    Sign UP
 फॉर्च्यून इंडिया सूची में अरुंधती भट्टाचार्य शीर्ष स्थान पर रहे |

फॉर्च्यून इंडिया सूची में अरुंधती भट्टाचार्य शीर्ष स्थान पर रहे |


Advertisement :

0000-00-00 : फॉर्च्यून इंडिया ने 8 नवम्बर 2015 को देश की 50 सबसे शक्तिशाली महिलाओं की नई सूची जारी की। जारी की गई सूची के अनुसार भारतीय स्टे ट बैंक ऑफ (एसबीआई) की अध्यक्ष अरुंधति भट्टाचार्य भारत की सबसे शक्तिशाली महिलाओं की सूची में शीर्ष स्थान पर हैं। इसके अतिरिक्त आईसीआईसीआई बैंक की अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक चंदा कोचर दूसरे और एक्सिस बैंक की प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी शिखा शर्मा तीसरे पायदान पर हैं। फॉर्च्यूंन इंडिया की सूची के मुताबिक एचपीसीएल की प्रबंध निदेशक निशि वासुदेवा चौथे स्थान पर हैं।

वहीं एजेडबी एंड पार्टनर्स की सह-संस्थारपक जिया मोदी व कैपजैमिनी की मुख्य कार्यकारी अरुणा जयंती संयुक्त रूप से पांचवें स्थान पर हैं। फॉर्च्यूयन इंडिया के पिछले सूची के अनुसार देश के टॉप 5 कारोबारी महिलाओं में से 4 अपने पिछले स्थान पर कायम हैं, जबकि अरुणा जयंती पिछले साल 7वें स्थान पर हैं। भारत की 50 करोबारी महिलाओं की 2015 के फॉर्च्यून की सूची में सिर्फ दो नए नाम शामिल किए गए हैं। नए नामों की सूची में पोर्टिया की एमडी एवं सीईओ मीणा गणेश 43वें और इरोज इंटरनेशनल की एमडी एवं सीईओ ज्योति देशपांडे 50वें स्थान पर हैं।

Provide Comments :


Advertisement :