Forgot password?    Sign UP
 रिजर्व बैंक के गवर्नर डॉ रघुराम राजन बीआईएस बोर्ड के उपाध्यक्ष निर्वाचित किये गये |

रिजर्व बैंक के गवर्नर डॉ रघुराम राजन बीआईएस बोर्ड के उपाध्यक्ष निर्वाचित किये गये |


Advertisement :


0000-00-00 : भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के गवर्नर डॉ रघुराम राजन को 9 नवम्बर 2015 को बीआईएस के निदेशक मंडल में उपाध्यक्ष के रूप में निर्वाचित किया गया। वे बीआईएस में इस पद के लिए चुने जाने वाले पहले भारतीय हैं। वह 10 नवंबर 2015 से तीन साल के लिए बीआईएस के लिए कार्य करना प्रारंभ करेंगे तथा बीआईएस के अन्य कामकाज में बीआईएस बोर्ड के अध्यक्ष की सहायता करेंगे। वर्तमान में जेन्स वेडमान निदेशक मंडल के अध्यक्ष हैं। वे जर्मन बैंकिंग नियामक बुन्ड्सबैंक के प्रमुख भी हैं।

बीआईएस के बारे में कुछ महत्वपूर्ण तथ्य :-

# 17 मई 1930 को स्थापित बीआईएस दुनिया का सबसे पुराना अंतरराष्ट्रीय वित्तीय संगठन है।

# इसका मुख्य उद्देश्य बैंकों द्वारा मौद्रिक और वित्तीय स्थिरता की खोज की दिशा में सहयोग करने के लिए अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर केंद्रीय बैंकों की सहायता करना है।

# विश्व के कुल सकल घरेलू उत्पाद का लगभग 95 प्रतिशत हिस्सेदारी वाले 60 केंद्रीय बैंक इसके सदस्य हैं।

# इसका मुख्य कार्यालय बेसल स्विट्जरलैंड में है और इसके अतिरिक्त दो प्रतिनिधि कार्यालय क्रमशः चीन की पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ हांगकांग विशेष प्रशासनिक क्षेत्र और मैक्सिको सिटी में है।

Provide Comments :


Advertisement :