Forgot password?    Sign UP
ली जुएरेई ने  चाइना ओपन सुपर सीरीज़ जीती |

ली जुएरेई ने चाइना ओपन सुपर सीरीज़ जीती |


Advertisement :

0000-00-00 : चीन की खिलाड़ी ली जुएरेई ने 15 नवम्बर 2015 को सात लाख अमेरिकी डॉलर इनामी राशि वाली चाइना ओपन सुपर सीरीज़ के महिला एकल मुकाबले में साइना नेहवाल को हराया। फुज़ोहू में खेले गये फाइनल मुकाबले में, ली ने नेहवाल को 21-12, 21-15 से हराया। शीर्ष वरीयता प्राप्त साइना एवं पूर्व ओलंपिक विजेता ली के बीच यह 12 वां मुकाबला था। इनमें साइना इससे पहले दो ही मुकाबले जीती हैं। वर्ष 2015 में यह साइना का पांचवां फाइनल मुकाबला था। हमारे पाठको को बता दे की यह ली का दूसरा चैंपियनशिप टाइटल था, इससे पहले उन्होंने अक्टूबर 2015 में भारत की पी वी संधू को हराकर डेनमार्क ओपन सुपरसीरीज़ प्रीमियर का ख़िताब जीता था।

Provide Comments :


Advertisement :