Forgot password?    Sign UP
 नामीबिया के युवा क्रिकेटर रेमंड वान स्कूर का निधन |

नामीबिया के युवा क्रिकेटर रेमंड वान स्कूर का निधन |


Advertisement :

0000-00-00 : हाल ही में नामीबिया के विकेटकीपर बल्लेबाज रेमंड वान स्कूर का एक सीएसए प्रांतीय एकदिवसीय चैलेंज क्रिकेट टूर्नामेंट के दौरान मैदान पर दौरा पड़ने के बाद 20 नवंबर 2015 को 25 वर्ष की आयु में निधन हो गया। नामीबिया और फ्री स्टेट के बीच 15 नवंबर 2015 को सीएसए प्रांत में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट के दौरान स्कूर 15 रन बनाकर मैदान पर थे। लेकिन उसी दौरान मैदान पर ही अचानक दौरा पड़ने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिसके बाद से वे कोमा में थे।

रेमंड वान स्कूर के बारे में :-

# वान स्कूर ने वर्ष 2007 में 17 वर्ष की उम्र में नामीबिया की राष्ट्रीय टीम में पदार्पण किया था।

# वह नामीबिया का प्रतिनिधित्व करने वाले सबसे युवा खिलाड़ी थे।

# वान स्कूर ने अपने 92 प्रथम श्रेणी क्रिकेट मैचों में 27।40 के औसत से 4303 रन बनाए, जिसमें 5 शतक और 20 अर्धशतक शामिल हैं।

# रेमंड ने लिस्ट-ए के 103 मैचों में 29 के औसत से 2618 रन बनाए, जिसमें 18 अर्धशतक शामिल हैं।

# वर्ष 2010 में बरमूडा के खिलाफ आईसीसी इंटरकॉन्टिनेंटल शील्ड टूर्नामेंट में उनकी 157 रन की पारी उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर है।

# इसके अलावा वान स्कूर ने सभी क्रिकेट प्रारूपों में नामीबिया के लिए 200 मैचों में कुल 8000 रन बनाए।

Provide Comments :


Advertisement :