भारतीय जूनियर हॉकी टीम ने आठवां जूनियर एशिया कप खिताब जीता |
0000-00-00 : भारतीय जूनियर पुरुष हॉकी टीम ने 22 नवम्बर 2015 को पुरुषों का आठवां जूनियर एशिया कप खिताब जीता। यह मैच मलेशिया के कुंतान स्थित विस्मा बेलिया स्टेडियम में आयोजित भारत-पाकिस्तान के बीच खेला गया जिसमें भारत ने पाकिस्तान को 6-2 से हराया। हरमनप्रीत सिंह ने सबसे अधिक चार गोल किये जबकि अरमान कुरैशी एवं मनप्रीत ने एक-एक गोल किये। पाकिस्तान की ओर से मुहम्मद याकूब एवं मुहम्मद दिलबर द्वारा एक-एक गोल किये गये। दोनों देश पिछले 27 वर्षों में 6वीं बार इस टूर्नामेंट के फाइनल मैच में पहुंचे, जबकि 22 नवम्बर 2015 को भारत एवं पाकिस्तान चौथी बार फाइनल मुकाबले में आमने-सामने भिड़े। कोरिया ने जापान को 2-1 से हराकर कांस्य पदक जीता। जूनियर एशिया कप के इतिहास में कोरिया ने तीसरी बार कांस्य पदक जीता।
आठवां पुरुष जूनियर एशिया कप के बारे में :-
आठवां पुरुष जूनियर एशिया कप 14 से 22 नवम्बर 2015 को मलेशिया में आयोजित किया गया। इसमें मलेशिया, जापान, चीन, कोरिया, पाकिस्तान, ओमान एवं बांग्लादेश ने भाग लिया।
पुरस्कार इस प्रकार दिए गये :-
# टूर्नामेंट के अधिकतम स्कोर – हरमनप्रीत सिंह (भारत) 14 गोल
# मैन ऑफ़ द मैच – हरजीत सिंह (इंडिया)
# सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर – विकास दहिया
# सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी – शाहरिल सबाह (मलेशिया)
# फेयर प्ले अवार्ड – जापान