
NTPC, हॉकी वर्ल्ड लीग के फाइनल का आधिकारिक साझेदार बना |
0000-00-00 : सार्वजनिक क्षेत्र की विद्युत उत्पादन कंपनी एनटीपीसी को 21 नवम्बर 2015 को हाकी विश्व लीग के फाइनल्स का आधिकारिक साझेदार नियुक्त किया गया। एजूरिलेशन के पाठको को जानकारी के लिए बता दे की यह प्रतियोगिता 27 नवंबर 2015 से 6 दिसंबर 2015 के मध्य रायपुर में आयोजित की जाएगी। और इस टूर्नामेंट के लिए हाकी इंडिया ने तीसरा बड़ा करार किया है। इससे पहले नेशनल मिनरल डेवलपमेंट कारपोरेशन और साउथ ईस्ट कोलफील्ड्स लिमिटेड क्रमश: मुख्य साझेदार और पहले आधिकारिक साझेदार के रूप में अनुबंध कर चुके हैं। एचडब्ल्यूएल फाइनल्स इस वर्ष विश्व की सबसे बड़ी अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता है। इस वर्ष भारतीय पुरूष टीम अर्जेन्टीना, ग्रेट ब्रिटेन, कनाडा, बेल्जियम, आस्ट्रेलिया, जर्मनी और नीदरलैंड के साथ खिताब के लिए चुनौती पेश करेंगी।