Forgot password?    Sign UP
 शहरी विकास मंत्री ने छोटे व्यापारियों के लिए ई-कॉमर्स पोर्टल

शहरी विकास मंत्री ने छोटे व्यापारियों के लिए ई-कॉमर्स पोर्टल "ई-लाला" शुरु किया |


Advertisement :


0000-00-00 : हाल ही में शहरी विकास मंत्री वेंकैया नायडू ने 23 नवंबर, 2015 को नई दिल्ली में कंफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) का एक ई-कॉमर्स पोर्टल ई-लाला शुरु किया। ई-कॉमर्स पोर्टल "ई-लाला" को शुरु करने का उद्देश्य देश के करीब 5।77 करोड़ छोटे व्यापारियों के हितों को प्रोत्साहित करना है।

ई-कॉमर्स पोर्टल ई-लाला की विशेषताएं इस प्रकार है :-

# ई-लाला उन व्यापारियों को अतिरिक्त आमदनी में सहयोग करेगा, जिनके अपने फिजीकल स्टोर हैं, लेकिन ई-कॉमर्स कंपनियों की वजह से उनके कारोबार को चुनौती मिल रही है।

# ई-लाला, सिटी एवं लोकेशन बेस्ड पोर्टल है, जो बिजनेस-टू-बिजनेस और ट्रेडर्स-टू-कस्टमर्स ट्रांजेक्शन को शहर में प्रमोट करता है।

# यह विक्रेता और ग्राहक के बीच से बिचौलियों को हटाने में मदद करेगा और सामान की कीमत में भी कमी आएगी।

# ई-लाला पहल के तहत डिजिटल प्रौद्योगिकी का उपयोग कर छोटे व्यापारी अपने समक्ष ई-कामर्स से पैदा हो रहे वैश्विक खतरे से निपट सकते हैं।

# वर्ष 2014 में 3।4 करोड़ ऑनलाइन शॉपर्स थे, उम्मीद जताई जा रही है कि वर्ष 2016 में इनकी संख्या बढ़ कर 10 करोड़ तक पहुंच जाएगी। वहीं ई-कॉमर्स 2011 में 3600 करोड़ रुपए का था, जो वर्ष 2015 में बढ़कर 53 हजार करोड़ रुपए का हो जाएगा।

Provide Comments :


Advertisement :