Forgot password?    Sign UP
 माइकल कीटिंग यूएनएसओएम (UNSOM) के प्रमुख के रूप में सोमालिया के लिए विशेष प्रतिनिधि नियुक्त किये गये |

माइकल कीटिंग यूएनएसओएम (UNSOM) के प्रमुख के रूप में सोमालिया के लिए विशेष प्रतिनिधि नियुक्त किये गये |


Advertisement :

0000-00-00 : संयुक्त राष्ट्र के महासचिव बान की-मून ने 23 नवम्बर 2015 को इंग्लैंड के माइकल कीटिंग को सोमालिया के लिए विशेष प्रतिनिधि एवं यूएनएसओएम के प्रमुख के रूप में नियुक्त किया। कीटिंग निकोलस के का स्थान लेंगे क्योंकि उनका कार्यकाल दिसम्बर 2015 को समाप्त हो रहा है। के यूएनएसओएम के साथ पिछले ढाई वर्षों से जुड़े हुए थे।

माइकल कीटिंग के बारे में :-

# कीटिंग को राजनीतिक और शांति निर्माण में व्यापक अनुभव प्राप्त है साथ ही वे अफगानिस्तान, मध्य पूर्व एवं अफ्रीका में भी महत्वपूर्ण योगदान दे चुके हैं।

# वे वर्ष 2012 से चैथम हाउस के एसोसिएट निदेशक रहे हैं तथा महानिदेशक के विशेष दल में सीरिया के विशेष सलाहकार भी रहे हैं।

# इससे पहले वे महासचिव के उप-विशेष प्रतिनिधि थे।

Provide Comments :


Advertisement :