
फ्लिप्कार्ट ने मैपमायइंडिया में हिस्सेदारी खरीदी |
2015-12-04 : ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट ने 3 दिसम्बर 2015 को नेविगेशन और ट्रैकिंग सॉल्यूकशन प्रोवाइडर मैपमायइंडिया में हिस्से्दारी खरीदी। इसका उद्देश्य डिलवरी चेन को मजबूत बनाना है। इस समझौते द्वारा टेक्नोलॉजी की सहायता से फ्लिपकार्ट को सप्लाई चेन मजबूत करने में आसानी होगी क्योंकि मैपमायइंडिया मानचित्र डाटा और लोकेशन टेक्नोललॉजी की सेवाएं प्रदान करती है। फ्लिपकार्ट ने जारी बयान में कहा कि मैपमायइंडिया सभी इंडस्ट्रीज़ के कंज्यूमर्स और इंटरप्राइजेज को स्वतंत्र रूप से प्रोडक्ट्स और सॉल्यूंशन की सर्विस देती रहेगी।
मैपमायइंडिया के बारे में ध्यान देने योग्य तथ्य :-
# मैपमायइंडिया की स्थापना राकेश वर्मा एवं रश्मि वर्मा द्वारा की गयी थी।
# इन्होंने इससे पहले लाइटबॉक्स वेंचर्स, नेक्सस वेंचर एवं क्वालकॉम वेंचर द्वारा 30 मिलियन डॉलर का लाभ अर्जित किया था।
# मोबाइल ऐप बेस्टल कैब सर्विस कंपनी ओला ने भी बेहतर नेविगेशन के लिए मैपमायइंडिया के साथ पार्टनरशिप करने का ऐलान किया था।
# इसके अंतर्गत ओला को मैपमायइंडिया के पूरे मैपिंग डाटा का इस्तेमाल करने का अधिकार प्राप्त हुआ।