
ऑस्ट्रेलिया ने जीता हॉकी विश्व लीग 2014 - 2015 का ख़िताब |
2015-12-07 : सरदार वल्लभ भाई पटेल स्टेडियम रायपुर में 6 दिसंबर 2015 को आयोजित 2014 - 2015 पुरुषों के हॉकी विश्व लीग फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने बेल्जियम को 2-1 से हराकर ख़िताब पर कब्जा किया। पिछले टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया चौथा स्थान हासिल कर पाया था। भारत ने दुनिया की नंबर दो और गत चैम्पियन नीदरलैंड्स को पेनल्टी शूट आउट में 3-2 से पराजित किया और टूर्नामेंट में तीसरे स्थान पर रहा। भारत को इस जीत के लिए कांस्य पदक दिया गया है। भारत ने किसी प्रमुख अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में 33 साल बाद पदक का सूखा भी खत्म किया है। भारत ने अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में आखिरी बार पदक 1982 में एम्सटर्डम में खेली गई चैंपियन्स ट्राफी में जीता था।
पुरुषों 2014-15 की एफआईएच हॉकी विश्व लीग के बारे में :-
# पुरुषों की 2014-15 अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ (एफआईएच) हॉकी विश्व लीग पुरुषों के लिए एफआईएच हॉकी विश्व लीग फील्ड हॉकी चैम्पियनशिप का दूसरा संस्करण है।
# यह रायपुर भारत में दिसंबर 27 नवंबर 2015 से से 6 दिसंबर 2015 तक आयोजित किया गया।
# प्रतियोगिता के सेमीफाइनल को भी 2016 के ग्रीष्मकालीन में होने वाले ओलंपिक के लिए क्वालीफायर के रूप में प्रस्तुत किया गया।
# एफआईएच नेशनल एसोसिएशन का प्रत्येक सदस्य को टूर्नामेंट में प्रतिस्पर्धा करने का अधिकारी था। भाग लेने के लिए प्रविष्टियों के बाद प्रतिस्पर्धा के लिए 56 टीमों की घोषणा की गयी।