Forgot password?    Sign UP
 राजस्थान यूडीएवाई योजना में शामिल हुआ |

राजस्थान यूडीएवाई योजना में शामिल हुआ |


Advertisement :

2015-12-08 : राजस्थान सरकार ने 07 दिसम्बर 2015 को विद्युत मंत्रालय को यूडीएवाई योजना (उज्जवल डिस्कॉम अश्योरेंस योजना) में शामिल करने के लिए सैद्धांतिक रूप से अपनी स्वीकृति दे दी है।

यूडीएवाई के बारे मे :-

यूडीएवाई योजना (उज्जवल डिस्कॉम अश्योरेंस योजना) बिजली वितरण कंपनियों की वित्तीय स्थिति और संचालन क्षमताओं में सुधार करने के लिए लांच की गई है। इसमें ब्याज बोझ, बिजली की लागत तथा एटी एण्ड सी घाटों को कम करने की पर्याप्त व्यवस्था है।

यूडीएवाई के लाभ :-

इस व्यवस्था के बाद बिजली वितरण कंपनियां सातों दिन 24 घंटे (24x7) पर्याप्त बिजली आपूर्ति करने में सक्षम होंगी। जिससे औद्योगिक विकास को गति मिलेगी। इस योजना के नियमानुसार 30 सितंबर 2015 की स्थिति के अनुसार, संबंधित राज्य दो वर्षों में डिस्कॉम का 75 प्रतिशत से अधिक का ऋण ले सकते हैं। साथ ही राज्य सरकार को यूडीएवाई के जरिए अपने ऋण का स्वैच्छा से पुनर्गठन करने व बढ़ावा देने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है। यूडीएवाई में ऐसे नियमों की व्यवस्थाकी गयी है जिससे बिजली उत्पादन लागत में कमी आएगी और अंततः उपभोक्ताओं को लाभ मिलेगा।

Provide Comments :


Advertisement :