
फीफा रेफरी एसके भट्टाचार्य (SK Bhattacharya) का निधन हुआ |
2015-12-09 : हाल ही में अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल महासंघ (फीफा) के पूर्व रेफरी एसके भट्टाचार्य का पश्चिम बंगाल के चंदनपुर में 8 दिसम्बर 2015 को निधन हो गया। वह 87 वर्ष के थे। देश के मशहूर फुटबॉल रेफरी रहे भट्टाचार्य ने तेहरान में हुये 1972 एशिया कप फाइनल्स में टूर्नामेंट की निगरानी की थी। वह भारत में आयोजित देश के शीर्ष फुटबॉल टूर्नामेंटों के फाइनल मुकाबलों में रेफरी रहे थे जिसमें डुरंड कप, डीसीएम ट्राफी और आईएएफ शील्ड टूर्नामेंट शामिल हैं।