Forgot password?    Sign UP
 न्यूजीलैंड बना औपचारिक रूप से एआईआईबी (AIIB) का नया सदस्य |

न्यूजीलैंड बना औपचारिक रूप से एआईआईबी (AIIB) का नया सदस्य |


Advertisement :

2015-12-09 : न्यूजीलैंड के वित्त मंत्री बिल इंग्लिश ने 8 दिसम्बर 2015 को न्यूजीलैंड के औपचारिक रूप से एशियन इंफ्रास्ट्रक्चर इनवेस्टमेंट बैंक (एआईआईबी) का सदस्य बनने की घोषणा की। न्यूजीलैंड के एआईआईबी से जुडऩे से बैंक के संचालन के लिए आवश्यक 50 प्रतिशत हिस्सेदारी पूरा करने में मददगार हो सकता है। हमारे पाठको को बता दे की एआईआईबी का औपचारिक रूप से संस्थापक सदस्य बनने वाला न्यूजीलैंड नौंवा देश है। न्यूजीलैंड एआईआईबी की स्थापना पर चर्चा में शामिल होने वाला पहला विकसित पश्चिमी देश है।

एशियाई बुनियादी ढांचे के निवेश बैंक (एआईआईबी) के बारे में :-

# एशिया के 21 देशों के प्रतिनिधियों ने बीजिंग में 24 अक्टूबर 2014 को एशियाई बुनियादी ढांचे के निवेश बैंक (एआईआईबी) की स्थापना के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।

# एआईआईबी एशिया में बुनियादी ढांचे के निर्माण के वित्तपोषण के लिए बनाया गया है और इसका मुख्यालय बीजिंग में होगा।

# यह एशियाई विकास बैंक (एडीबी) और अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) जैसे अन्य वित्तीय संस्थानों की तरह बुनियादी ढांचे के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका दिखाएगा।

Provide Comments :


Advertisement :