Forgot password?    Sign UP
कालाधन विदेश भेजने के मामले में भारत दुनिया में चौथे स्थान पर : GFI रिपोर्ट

कालाधन विदेश भेजने के मामले में भारत दुनिया में चौथे स्थान पर : GFI रिपोर्ट


Advertisement :


2015-12-09 : हाल ही में अमेरिका की अनुसंधान एवं सलाहकार संस्थान ग्लोबल फिनांशल इंटेग्रिटी (जीएफआई) द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार, भारत कालाधन विदेश में जमा करने के मामले में चौथे स्थान पर है। इस रिपोर्ट के अनुसार, वर्ष 2004 से वर्ष 2013 के बीच देश से 51 अरब डालर सालाना बाहर ले जाया गया। जीएफआई द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार, चीन सालाना 139 अरब डालर की कालाधन निकासी के साथ इस सूची में शीर्ष पर है जिसके बाद रूस (104 अरब डालर सालाना) और मेक्सिको (52।8 अरब डालर सालाना) का स्थान है।

जीएफआई द्वारा जारी रिपोर्ट में कहा गया कि वर्ष 2013 के दौरान विकासशील और उभरती अर्थव्यवस्थाओं में गैरकानूनी धन, कर चोरी, अपराध, भ्रष्टाचार और अन्य गैरकानूनी गतिविधियों से पैदा रिकार्ड 1100 अरब डालर कालाधन विदेश में जमा किया गया। इस रिपोर्ट में वर्ष 2013 तक के आंकड़े उपलब्ध हैं। जीएफआई के अनुमान के मुताबिक कुल मिलाकर वर्ष 2004-2013 तक के दशक के दौरान भारत से 510 अरब डालर की राशि भारत से बाहर गई जबकि चीन से 1,390 अरब डालर और रूस से 1,000 अरब डालर कालाधन विदेश भेजा गया।

Provide Comments :


Advertisement :