Forgot password?    Sign UP
 पूर्व श्रीलंकाई क्रिकेटर महेला जयवर्धने एमसीसी (MCC) के मानद आजीवन सदस्य के रूप में चयनित किये गये |

पूर्व श्रीलंकाई क्रिकेटर महेला जयवर्धने एमसीसी (MCC) के मानद आजीवन सदस्य के रूप में चयनित किये गये |


Advertisement :

2015-12-10 : हाल ही में मेरिलबोन क्रिकेट क्लब (एमसीसी) ने 9 दिसम्बर 2015 को श्रीलंका के पूर्व खिलाड़ी महेला जयवर्धने को मानद आजीवन सदस्यता से सम्मानित किया। महेला जयवर्धने इस क्लब में शामिल होने वाले श्रीलंका के 14वें खिलाड़ी हैं। विदित हो इस सूची में कुमार संगकारा, मुथैया मुरलीधरन और चमिंडा वास जैसे श्रीलंकाई खिलाडी पहले से शामिल हैं। अपने 18 वर्षों के कैरियर में जयवर्धने ने 49।84 की औसत से 149 टेस्ट मैच खेले और 11814 रन स्कोर किए। उन्होंने वर्ष 2014 में इंग्लैंड के विरुद्ध लॉर्ड्स में अन्तिम मैच खेला था। यह मैच ड्रा हुआ था। ज्ञात हो वर्तमान में जयवर्धने इंग्लैंड टीम के बल्लेबाजी के सलाहकार हैं।

आजीवन सदस्यों को निम्न सुविधाएँ प्रदान की जाती है :-

# आजीवन सदस्य लॉर्ड्स में आयोजित सभी मैचों में उपस्थित रह सकता है।

# एमसीसी की वार्षिक आम बैठक में वोट डाल सकता है।

# क्लब के भविष्य सदस्यता के लिए उम्मीदवार मनोनीत कर सकता है।

Provide Comments :


Advertisement :