Forgot password?    Sign UP
 मेक्सिको ने विश्व के पहले डेंगू टीके को मंजूरी प्रदान की |

मेक्सिको ने विश्व के पहले डेंगू टीके को मंजूरी प्रदान की |


Advertisement :


2015-12-10 : उत्तरी अमेरिकी देश, मेक्सिको ने 9 दिसम्बर 2015 को विश्व के पहले डेंगू के टीके को मंजूरी प्रदान कर दी। और इस टीके को फ़्रांस के दवा निर्माता समूह सनोफी के टीका निर्माण विभाग ‘सनोफी पाश्चर’ ने विकसित किया है। कम्पनी द्वारा विकसित यह टीका सिर्फ 9 से 45 वर्ष के आयु समूह के लिए ही है। देश की चिकित्सा सुरक्षा एजेंसी ने इस टीके के विश्व के 29000 लोगों पर किए गए सफल परीक्षण की पुष्टि की है।

यह टीका साधारण डेंगू से बचाव में 60.5 प्रतिशत और डेंगू के गंभीर मामलों से बचाव में 93.2 प्रतिशत कामयाब है। विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा वर्ष 2014 में जारी की गई एक रिपोर्ट के अनुसार यह टीका डेंगू के इलाज में 60.8 प्रतिशत तक प्रभावी है। मेक्सिको की चिकित्सा सुरक्षा एजेंसी ने बताया की इस टीके से प्रत्येक वर्ष लगभग 104 लोगों की मृत्यु(डेंगू से) को रोका जा सकेगा, इसके अतिरिक्त चिकत्सा पर होने वाले व्यय में भी लगभग 65 मिलियन यूएस डॉलर की कमी आएगी।

Provide Comments :


Advertisement :