
जर्मन की चांसलर "एंजेला मार्केल" बनीं टाइम पर्सन ऑफ द ईयर |
2015-12-10 : हाल ही में टाइम मैगजीन ने वर्ष 2015 के दिसम्बर माह में जर्मनी की चांसलर एंजेला मार्केल को पर्सन ऑफ द ईयर चुना है। और उन्हें यह सम्मान यूरोप में विषम परिस्थितियों में उनके द्वारा प्रदान किए गए सराहनीय नेतृत्व के लिए दिया गया। मर्केल से पूर्व सिर्फ तीन और महिलाएँ इस सम्मान से सम्मानित की गई हैं। यह हैं वालिस सिम्पसन (1936), महारानी एलिजाबेथ द्वितीय (1952) और कोराजोन एक्विनो (1986)। आतंकी संगठन आईएसआईएस का प्रमुख अबू बक्र अल बगदादी इस सूची में दूसरे स्थान पर है।
एजूरिलेशन के पाठको को बता दे कि यह सम्मान प्रत्येक वर्ष चर्चित पत्रिका टाइम्स द्वारा प्रदान किया जाता है। और इसकी शुरुआत वर्ष 1927 में की गई थी। तथा इस सम्मान की घोषणा प्रत्येक वर्ष के दिसम्बर माह में की जाती है। यह सम्मान प्रत्येक वर्ष उन लोगों को दिया जाता है जो वर्ष में अत्याधिक चर्चा(सकरात्मक और नकारात्मक) में रहें हो।