Forgot password?    Sign UP
 11वें यूआईसी (UIC) वैश्विक सुरक्षा सम्मेलन का नई दिल्ली में शुभारंभ हुआ |

11वें यूआईसी (UIC) वैश्विक सुरक्षा सम्मेलन का नई दिल्ली में शुभारंभ हुआ |


Advertisement :

2015-12-10 : हाल ही में 9 दिसंबर 2015 को रेल मंत्री सुरेश प्रभाकर प्रभु ने नई दिल्ली में दो दिवसीय 11वें यूआईसी वैश्विक सुरक्षा सम्मेलन का शुभारंभ किया। इस सम्मेलन का आयोजन अंतर्राष्ट्रीय रेलवे संघ (यूआईसी- जिसका मुख्यालय पेरिस में है) के सहयोग से भारतीय रेल सुरक्षा निदेशालय के द्वारा किया जा रहा है। इस सम्मेलन का शीर्षक ‘रेल प्रणालियों, अभियानों और व्यवसायिक गतिविधियों की सुरक्षा’ है। रेल मंत्री सुरेश प्रभाकर प्रभु सम्मेलन के उद्घाटन सत्र के मुख्य अतिथि थे। इस दो दिवसीय सम्मेलन में यूआईसी के प्रतिनिधियों के अलावा भारतीय रेल, भारतीय सुरक्षा एजेंसियों और पुलिस प्रतिनिधियों के साथ-साथ विभिन्न देशों की रेलवे प्रणाली के सुरक्षा प्रमुख भाग ले रहे हैं। अंतर्राष्ट्रीय रेल संघ (यूआईसी) के महानिदेशक जीन-पायरे लुबिनोक्स और सदस्य देशों के प्रतिनिधियों ने भी सम्मेलन में भाग लिया। यूआईसी के उपाध्यक्ष जरज़ी विसनिवस्की ने भी उद्घाटन सत्र में भाग लिया।

Provide Comments :


Advertisement :