
मानवाधिकार दिवस (human rights day) विश्वभर में मनाया गया |
2015-12-10 : 10 दिसंबर 2015 को विश्वभर में मानवाधिकार दिवस मनाया गया। इसका उद्देश्य मानवाधिकारों के दो पहलुओं का प्रसार करना था इसमें आर्थिक, सामाजिक और सांस्कृतिक अधिकारों पर अंतर्राष्ट्रीय निगरानी (आईसीईएससीआर) एवं नागरिक और राजनीतिक अधिकारों पर अंतर्राष्ट्रीय निगरानी (आईसीसीपीआर) शामिल हैं। और इस दिवस के 50 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार कार्यालय ने हमारे अधिकार, हमारी स्वतंत्रता नामक अभियान आरंभ किया जिसका उद्देश्य विश्व भर में नागरिकों के अधिकारों के लिए उन्हें जाग्रत करना है। तथा इसके द्वारा मानवाधिकारों से संबंधित संयुक्त राष्ट्र का विधेयक शामिल है जिसमें स्वतंत्रता से संबंधित विशेष पहलू जोड़े गये हैं जैसे – भय से स्वतंत्रता, अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता, धार्मिक स्वतंत्रता।