
राष्ट्रीय संग्रहालय की आर्ट गैलरी का शुभारंभ हुआ |
2015-12-09 : हाल ही में केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) महेश शर्मा ने 9 दिसंबर 2015 को राष्ट्रीय संग्रहालय की आर्ट गैलरी का शुभारंभ किया। इस आर्ट गैलरी का शुभारंभ दिल्ली स्थित उद्योग भवन मेट्रो स्टेशन पर किया गया। उपरोक्त आर्ट गैलरी हेतु राष्ट्रीय संग्रहालय ने उद्योग भवन मेट्रो स्टेशन को भारतीय कला द्वार के रूप में विकसित करने के लिए दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) के साथ समझौता किया है। इस प्रयास से मेट्रो का उपयोग करने वालों को राष्ट्रीय संग्रहालय के संग्रहण को देखने का मौका मिलेगा ताकि लोग समृद्ध भारतीय कला और सांस्कृतिक विरासत को अधिक से अधिक जान सकें।