
लातविया की प्रधानमंत्री "लैमदोता स्ट्रौजुमा" ने अपने पद से इस्तीफा दिया |
2015-12-09 : लातविया की पहली महिला प्रधानमंत्री लैमदोता स्ट्रौजुमा ने 7 दिसंबर 2015 को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। स्ट्रौजुमा ने अपना इस्तीफा लातविया की संसद हेतु संपन्न चुनाव के पश्चात् नए सरकार के गठन हेतु दिया। वे वर्ष 2014 में लातविया की पहली महिला प्रधानमंत्री बनीं थीं। लातविया में फिर से लैमदोता स्ट्रौजुमा के नेतृत्व में सरकार गठित होगी जिसमें तीन राजनितिक पार्टियों का गठबंधन (राइट यूनिटी पार्टी, द ग्रीन्स एवं फार्मर्स पार्टी एवं द फार राईट नेशनल एलाइंस) शामिल है।