
PM नरेंद्र मोदी ने 9वें जागरण फोरम को संबोधित किया |
2015-12-10 : हाल ही में देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 10 दिसंबर 2015 को नई दिल्ली के ताज पैलेस होटल में आयोजित जागरण प्रकाशन समूह द्वारा आयोजित 9वें जागरण फोरम को संबोधित किया। इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने डीस्कोर्सेज आफ डेमोक्रेसी (Discourses of Democracy) नामक पुस्तिक का भी विमोचन किया। प्रधानमंत्री ने जागरण फोरम में अपने संबोधन के दौरान लोकतंत्र में जागरूकता के महत्व पर जोर देने के लिए ‘सतत जागरूकता, स्वतंत्रता का मूल्य है’ को उद्धृत किया। उन्होंने कहा जीवंत लोकतंत्र के लिए जन भागीदारी की आवश्यकता है। प्रधानमंत्री ने महात्मा गांधी को याद करते हुए कहा कि उन्होंने कैसे स्वतंत्रता संग्राम को जन आंदोलन में बदल दिया।
और उन्होंने कहा कि ‘जन आंदोलन’ का यह मॉडल देश की विकास प्रक्रिया पर भी लागू किया जाना चाहिए। इस संदर्भ में प्रधानमंत्री ने दस्तावेजों के स्व-प्रमाणन, स्वच्छ भारत अभियान में लोगों की भागीदारी और रसोई गैस सब्सिडी छोड़ने के अभियान के उदाहरण दिए। प्रधानमंत्री ने यह भी बताया कि कैसे प्रधानमंत्री जन-धन योजना और ‘स्टार्ट अप इंडिया, स्टैंड अप इंडिया’ पहल सकारात्मक प्रभाव पैदा कर रही है। प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर ‘न्यूनतम सरकार, अधिकतम सुशासन’ यानी मिनिमम गवर्नमेंट, मैक्सिमम गवर्नेंस के दृष्टिकोण की व्याख्या की।