
म्यांमार के पहले यूनेस्को बायोस्फीयर रिजर्व "इन्ले झील" का शुभारंभ किया |
2015-12-14 : दक्षिण पूर्व एशिया के सबसे बड़ा देश म्यांमार ने 11 दिसंबर 2015 को म्यांमार के शान राज्य में देश के पहले यूनेस्को बायोस्फीयर रिजर्व ‘इन्ले झील’ का शुभारंभ किया। बता दे कि इन्ले झील को वर्ष 2015 के जून माह में पेरिस में ‘यूनेस्को बायोस्फीयर रिजर्व’ के रूप में नामित किया गया था। और इसके साथ ही म्यांमार ने यूनेस्को की मैन और बायोस्फीयर कार्यक्रम के तहत जैव विविधता और पारिस्थितिकी तंत्र के संरक्षण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को पूरा किया।