
विप्रो (VIPRO) ने आईओटी में नवाचार के लिए 2015 एजिस ग्राहम बेल पुरस्कार जीता |
2015-12-14 : विश्व की दिग्गज सॉफ्टवेयर कंपनी विप्रो को 11 दिसंबर 2015 को इंटरनेट (आईओटी) हेतु समाधान विकसित करने के लिए “2015 एजिस ग्राहम बेल पुरस्कार” का विजेता घोषित किया गया। विप्रो को आईओटी समाधान व विकास, यूनिवर्सल डेटा पार्सर (यूडीपी), के कारण इस प्रतिष्ठित पुरस्कार के लिए चुना गया।
एजिस ग्राहम बेल पुरस्कार के बारे में कुछ महत्वपूर्ण बातें :-
# एजिस ग्राहम बेल पुरस्कार की स्थापना, एजिस स्कूल ऑफ़ बिजनेस के तत्वावधान में टेलीफोन के आविष्कारक सर अलेक्जेंडर ग्राहम बेल को श्रद्धांजलि देने लिए की।
# पुरस्कार दूरसंचार, इंटरनेट, मीडिया और एड्युटेनमेंट (टीआईएमई) के क्षेत्र में नवाचार, उद्यमशीलता को बढ़ावा देने और भारत में इस क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान को मान्यता प्रदान करने के लिए आरम्भ किया गया।
# पुरस्कार भारत सेल्युलर ऑपरेटर्स एसोसिएशन (सीओएआई), और उत्कृष्ट भारतीय दूरसंचार केन्द्रों (टीसीओइ) के सहयोग से आयोजित किया जा रहे हैं।