केयर्न इंडिया को "सस्टेनेबिलिटी" पुरस्कार से सम्मानित किया गया |
2015-12-18 : देश की निजी क्षेत्र की सबसे बड़ी तेल एवं गैस उत्खनन और उत्पादक कंपनी केयर्न इंडिया को 17 दिसम्बर 2015 को कॉर्पोरेट-सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए वर्ष 2015 का सीआईआई-आईटीसी सस्टेनेबिलिटी पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। आईटीसी के अध्यक्ष वाई. सी. देवेश्वर, भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) के महानिदेशक चंद्रजीत बनर्जी और वैज्ञानिक एवं औद्योगिक अनुसंधान परिषद् के पूर्व महानिदेशक आर। ए। माशेलकर ने केयर्न इंडिया के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी मयंक असहर को ट्रॉफी एवं प्रमाण पत्र प्रदान किया।
केयर्न इंडिया के बारे में :-
# केयर्न इंडिया का मुख्यालय गुड़गांव, भारत में है।
# यह कम्पनी भारत में लगभग पंद्रह से अधिक वर्षों से सक्रिय है।
# यह वेदांत रिसोर्सेज की सहायक कंपनी है।
# केयर्न और उसके संयुक्त उद्यम भागीदार भारत के घरेलू बाजार में कुल कच्चे तेल उत्पादन का लगभग पांचवा हिस्सा वहन करते हैं।