Forgot password?    Sign UP
 टॉप 50 कंपनियों में Tata Motors भारत की एकमात्र कंपनी |

टॉप 50 कंपनियों में Tata Motors भारत की एकमात्र कंपनी |


Advertisement :

2015-12-20 : टाटा मोटर्स देश की एकमात्र कंपनी है जो ग्‍लोबल 50 कंपनियों में शामिल है। यह रैकिंग अनुसंधान एवं विकास (आरएंडडी) के आधार पर किया गया है। इस लिस्‍ट में जर्मन कंपनी फॉक्‍सवैगन प्रथम स्‍थान पर है। यूरोपीयन कमीशन द्वारा 2015 के लिए तैयार किए गए आरएंडी स्‍कोरबोर्ड के अनुसार टॉप पांच कंपनियों में फॉक्‍सवैगन को प्रथम स्‍थान दिया गया है। इसके बाद सैमसंग, माइक्रोसॉफ्ट, इंटेल और नोवारटिस को स्‍थान मिला है। हमारे पाठको को बता दे की पिछले साल टाटा मोटर्स 104वें स्‍थान पर थी। वह जबर्दस्‍त छलांग लगाते हुए इस साल 49वें स्‍थान पर पहुंच गई है। हालांकि, इसके ज्‍यादातर आरएंडी ब्रिटेन में स्‍थापित जगुआर लैंड लोवर को लेकर है।

दुनिया के 2500 कंपनियों में से इंडिया की 26 कंपनियों को स्‍थान मिला है। इस लिस्‍ट में अमेरिका की 829, जापान की 360, चीन की 301, ताईवान की 114, स्विट्जरलैंड की 80 और कनाडा- इजरायल से 27 कंपनियों को शामिल किया गया है। यूरोपीय संध देशों से 608 कंपनियों, जर्मनी से 136, यूके से 135, फ्रांस से 86, स्‍वीडन और इटली से 32-32 कंपनियों को शामिल किया गया है। लिस्‍ट में शामिल किए गए कंपनियों में भारत का स्‍थान 15वां है।

Provide Comments :


Advertisement :