फ्लिपकार्ट बनी Google के टॉप सर्च में नंबर-1 वेबसाइट |
2015-12-20 : साल 2015 खत्म होने को है। साल पूरा होने से पहले दुनिया की सबसे बड़ी सर्च वेबसाइट गूगल ने इंडिया में टॉप सर्च वेबसाइट की लिस्टू जारी की है। इस लिस्टब में ई-कॉमर्स कंपनियों को कब्जा रहा। गूगल पर होने वाली टॉप 10 सर्च वेबसाइट में चार ई-कॉमर्स कंपनियों का नाम शामिल है। इसमें नंबर वन पर फ्लिपकार्ट रही।
Google पर टॉप 10 सर्च वेबसाइट इस प्रकार है :-
1. फ्लिपकार्ट
2. आईआरसीटीसी
3. एसबीआई- स्टे ट बैंक ऑफ इंडिया
4. अमेजन
5. स्नैनपडील
6. इंडियन रेलवे
7. एचडीएफसी बैंक
8. क्रिकबज
9. व्हॉएट्सएप
10. पेटीएम