Forgot password?    Sign UP
BSNL ने 80% तक सस्‍ती कॉल सर्विस देने की घोषणा की |

BSNL ने 80% तक सस्‍ती कॉल सर्विस देने की घोषणा की |


Advertisement :

2015-12-20 : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डिजिटल इंडिया अभियान को बूस्‍ट देने के लिए भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) ने नए कस्‍टमर्स के लिए मोबाइल कॉल रेट्स में 80 फीसदी तक की कटौती की है। बीएसएनएल ने यह कटौती न्‍यू कस्‍टमर स्‍कीम के तहत की है। इससे कंपनी की ओर नए कस्‍टमर आकर्षित होंगे। बीएसएनएल नए ग्राहकों को यह ऑफर सिर्फ पहले दो महीने के लिए देगी। बीएसएनएल के सीएमडी अनुपम श्रीवास्‍तव ने बताया है कि कंपनी ने अपने इंफ्रास्‍टक्‍चर को मजबूत कर लिया है। इसको और मजबूती प्रदान करने के लिए बीएसएनएल न्‍यू कस्‍टमर स्‍कीम के तहत 80 फीसदी तक मोबाइल कॉल रेट्स में कटौती की है। अनुपम श्रीवास्‍तव ने कहा कि नई स्‍कीम में प्रति सेकेंड और प्रति मिनट दोनों प्‍लान के कॉल रेट्स में कटौती की गई है।

और उन्‍होंने कहा कि बीएसएनएल की सर्विस लेने वाले कस्‍टमर्स को यह सुविधा पहले दो महीने तक मिलेगी।श्रीवास्‍तव ने कहा कि उन्‍होंने कहा कि बीएसएनएल के नई स्‍कीम में दो तरह के प्‍लान हैं जिसमें प्रति सेकेंड प्‍लान के लिए 36 रुपए और प्रति मिनट प्‍लान के लिए 37 रुपए देना होगा, जिसमें मोबाइल नंबर प्रोटेबिलिटी एमएनपी के कस्‍टमर भी शामिल हैं। श्रीवास्‍वत ने कहा कि 37 रुपए वाली स्‍कीम लेने वाले कस्‍टमर को लोकल और एसटीडी कॉल अपने नेटवर्क पर 10 पैसा प्रति मिनट और अन्‍य नेटवर्क पर 30 पैसा पर मिनट के हिसाब से देना होगा। इसी तरह 36 रुपए वाली स्‍कीम लेने पर कस्‍टमर को एसटी और लोकल कॉल के लिए प्रत्‍येक 3 सेकेंड पर 1 पैसा और अन्‍य नेटवर्क पर 3 सेकेंड के लिए 2 पैसा देना होगा।

Provide Comments :


Advertisement :