
22 दिसंबर को "राष्ट्रीय गणित दिवस (National Mathematics Day)" के रूप में मनाया गया |
2015-12-22 : 22 दिसंबर 2015 को ‘राष्ट्रीय गणित दिवस’ (National Mathematics Day) के रूप में मनाया गया। हमारे पाठको को बता दे की भारत में प्रत्येक वर्ष 22 दिसम्बर को महान गणितज्ञ श्रीनिवास अयंगर रामानुजन की स्मृति में ‘राष्ट्रीय गणित दिवस’ मनाया जाता है।